Rss Feed
  1. रोज़ सुबह 6 .30, एक लम्बी पतली सी धूप मेरे दरवाज़े के नीचे से खिसकते हुए मेरे चहरे  पर चढ़ जाती है.




  2. मेरे ज़माने का एक मशहूर कलाकार शाहरुख खान एक self-obsessed परसन था. कहता था ओनली Elite People और सेलेबब्रिटी TAG Heuer Watches पहनते है. बिल्लू बारबर film थी या तीनघंटे की ad (देखो मै कितना famous हूँ). अपने पुरानी फिल्म के pasandida लाइन अपने दुसरे film में बोलनाउसका शौख था. ओह या "माय नेम इस खान" (तुम्हारे कौम के ऊपर नहीं ..ये तुम्हारे ऊपर फिल्म थी )

  3. मै चाहता हूँ की तुम mature बनो ताकि जब मै लरु तो तुम चुप होए जाओ रात मै जब मुझे इस बात का एहसास हो की मै कितना कमीना हूँ और तुम कितनी भोली तो तुम से आकर sorry बोलू और तुम हँसकर "इट्स ओके " कह कर टाल दो..तुम थककर चूर होने पर भी घर के सारी ज़िमेदारी संभालती रहो और मुझे देखकर मुस्कुराती रहो और कोने के couch मै पड़ा सुस्ताता रहू ..बाद मै मुझे इस बात का एहसास हो की मै कितना कमीना हूँ और तुम कितनी भोली ...मै चाहता हूँ की तुम mature बनो ताकि जब मै लरु तो तुम चुप होए जाओ.


  4.  

    पुरानी फिल्मो में हीरो heroine बारिश में जब गलती से रास्ता भटक जाते है तो उन्हें होटल में एक ही कमरा मिलता है. मजबुरन लड़की को अपने चुन्नी के कपड़े की दिवार बनानी पड़ती है . बिजली कडकती है और गाना शुरू हो जाता है और दोनो को प्यार हो जाता है. पूरी फिल्म में इस से पहले एक दुसरे से लड़ते रहते है और नफरत करते है .



  5. .

    मैंने आज तुम्हे हाई रेस high defination (HD) सपने में देखा. छवि इतनी प्यारी थी कि होंटो पर बनी पतली पतली लकीरे भी साफ़ नज़र आ रही थी. ज्यादा जूम इन करने पर पता चला कि आँखे झील सी गहरी है.